इंटरनेट डेस्क। ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद भारत की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ओर से एक बयान जारी किया गया है।
एस. जयशंकर ने इस संबंध मंे कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं, जो कुछ भी हो रहा है, वह चिंताजनक है। वहीं ईरान में भारतीय दूतावास की ओर से देशवासियों की सहायता के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है। भारतीय दूतावास ने कहा कि आप घबराएं नहीं दूतावास हमेशा आपकी मदद के लिए हैं।
खबरों के अनुसार, ईरान की ओर से इजराइल पर करीब 200 से अधिक ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया गया है। ईरान की ओर से बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी गई हैं।
आपको बता दें कि सीरिया में हाल ही में एक हमले में ईरान की विशेष सेना के कुछ सैनिक और कमांडर मौत हुई थी। ईरान ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मानते हुए बदला लेने की चेतावनी भी दी थी।
ये हैं लोगों की सहायता के लिए दूतावास की ओर से जारी किए हेल्पलाइन नंबरः
$989128109115
$98993179567
$989932179359
$98-21-88755103-5
PC: bhaisaab.online