इंटरनेट डेस्क। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में जीत हासिल करते हुए राजकोट में इंग्लैंड को रोंद दिया। इस मैच के जीत के साथ ही अब भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है। इस मैच में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में दोहरा शतक ठोक दिया।
यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में 236 गेंदों पर 214 रन बना डाले। उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 12 छक्के भी उड़ाए। यशस्वी जायसवाल ने इसी के साथ एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक 12 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बता दें की साल 1996 में पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 12 छक्के लगाए थे। बता दें की यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में अब तक 22 छक्के जड़ चुके हैं।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।