PM Internship Yojana 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना में सभी बेरोजगार युवाओं को मिलेंगी नौकरी आवेदन जल्द ही शुरू

PM Internship Yojana 2024 : केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए लगभग 500 कंपनियों में एक 1,00,00,000 करोड़ नौकरियां देने की घोषणा की गई है। इस पीएम इंटरशिप इस स्कीम योजना के माध्यम से सरकार द्वारा इच्छुक युवाओं को प्रधानमंत्री प्रशिक्षण योजना के माध्यम से नौकरियां प्रदान की जाएगी। PM Internship Yojana 2024 इस पीएम इंटर्नशिप योजना को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शुरू किया गया है।

यदि आप भी इस पीएम इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी को यह पता होना चाहिए कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है? पीएम इंटर्नशिप योजना लिए पात्रता, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कब से प्रारंभ होंगे? प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम क्या है? प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी मिलने वाली है।

PM Internship Yojana 2024 Highlight

Scheme OrganizationCentral Government Of India
Name Of SchemePM Internship
No Of Companies50
Trainee Target2200
Apply ModeOnline
Last Date25 Oct 2024
Internship Start2 Dec 2024
Job LocationAll India
Apprentice SalaryRs.5000- 6000/-
CategoryJob Without Exam

PM Internship Yojana 2024 Last Date

ताजा खबरों के मुताबिक माना जा रहा है की 12 अक्टूबर 2024 से पीएम इंटर्नशिप ऑफिशियल वेबसाइट अथवा पोर्टल कैंडिडेट्स सहित सभी यूजर्स के लिए खुल जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कैंडिडेट्स एक साथ अधिकतम 5 Opportunities के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद मंत्रालय की एक टीम द्वारा योजना के अंतर्गत तय किए गए पात्रता मापदंडों के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप योजना लिस्ट 26 अक्टूबर 2024 को संबंधित कंपनियों को सौंप दी जाएगी। इसके बाद कंपनियों की ओर से 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 तक अभ्यर्थियों की आवश्कता और योग्यता के आधार पर उनका सलेक्शन किया जायेगा। इसके बाद सलेक्टेड कैंडिडेट को कंपनियां जहां इंटर्नशिप करवाना चाहेंगी, वहां का ऑफर लेटर प्रदान करेगी। चयनित अभ्यर्थियों के पास ऑफर की गई नौकरी ज्वॉइन करने के लिए 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक का समय होगा।

Also Read Gogo Didi Yojana Application Form

युवाओं के लिए शुरू की गई नई योजना

ऐसे में सरकार की यह योजना युवाओं के लिए कारगर साबित होने वाली है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें ज्यादा मौके प्रदान करना है. पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये एक करोड़ युवाओं को लाभ दिया जाएगा. अगर आप भी PM Internship Yojana 2024 का लाभ लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इस योजना के तहत युवाओं को कितना मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि मिलेगी, तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको इस लेख के जरिये प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप आसानी से इस योजन का बेनिफिट ले पाएंगे.

योजना के तहत हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता 

पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये देश क़े एक करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा. इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य लक्ष्य यही है कि बेरोजगारी को कम किया जा सके तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके. इस योजना के तहत हर महीने 5000 रुपए का इंटर्नशिप भत्ता भी दिया जाएगा. वही योजना के तहत ₹6000 की एकमुश्त सहायता राशि भी मिलेगी. PM Internship Scheme के पहले चरण की अवधि 2 साल होगी, जबकि दूसरे चरण की अवधि 3 साल रहेगी. इस योजना के तहत, कंपनियां युवाओं की ट्रेनिंग का खर्च कंपनियाँ ही वहन करेंगी और इंटर्नशिप की लागत का 10 फीसदी हिस्सा उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से खर्च होगा.

योजना के लिए जरूरी पात्रता 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए 21 वर्ष से ज्यादा उम्र के लड़के और लड़कियां पात्र होंगे.
  • सिर्फ 21 से 24 वर्ष की आयु के वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जो नौकरी में नहीं हैं या पूर्णकालिक शिक्षा में शामिल नहीं हैं.
  • आवेदक को नौकरी के माहौल में कम से कम आधा समय बिताना होगा.
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान, और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे.

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी

Also, Read CM Ladli Behna Yojana:

किस प्रकार करें योजना के लिए आवेदन 

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत दसवीं पास छात्र योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है.
  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
  • अब आपको होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा.
  • आपको अपनी सारी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, जिला, कस्बा, शिक्षा का विवरण, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि भरनी होगी.
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *